जबलपुरमध्य प्रदेश
घड़ी बंद करने की शिकायत करने पर घर में घुसकर पीटा
जबलपुर। शहर में लगी बंद टॉवर घड़ी की शिकायत को वापस लेने के लिए धमकी देने का मामला गोहलपुर क्षेत्र में सामने आया है। लेमा गार्डन के पास रहने वाले पीड़ित मेहमूद आलम ने गोहलपुर पुलिस के शिकायत करते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और फिर फैयाज निवासी हनुमानताल उसके घर में घुसा और मेरी बेटी के साथ मुझसे मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित ने गोहलपुर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने रिपोर्ट पर फैयाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है महमूद ने कुछ दिनों पहले नगर निगम की टावर घड़ियां कई दिनों से बंद हैं जिसकी शिकायत महमूद आलम ने नगर निगम मुख्यालय में की थी जिसे वापस लेने मारपीट की गई है।