ग्वारीघाट में मामा के शातिर बेटों ने लगाया 90 लाख रुपए का चूना : रकम हड़पने के बाद दी धमकी से डर गया था वरुण

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट स्थित लाल कुअंा में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले एक व्यापारी को उसके मामा के शातिर बेटों ने झांसे में लेकर 90 लाख रुपए का चूना लगा दिया। व्यापारी ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो उसके ममेरे भाईयों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीडि़त ने व्यापारी ने आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन उपचार के चलते उसकी जान बच गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पटेल मोहल्ला रामपुर में रहने वाले 38 वर्षीय वरुण पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मामा कन्छेदी पटेल का बेटा मुकुल गोरखपुर में कपड़े की दुकान संचालित करता था। जिसे बंद करने के बाद मुकुल ने वरुण से ज्वेलरी शॉप खोलने की इच्छा जाहिर करते हुए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए रुपए उधार मांगे। वरुण ने नगद न होने की बात कहते हुए मुकुल से कहा कि वह उसे नगद तो नहीं दे सकता, लेकिन काम शुरु करने सोने-चांदी का स्टॉक दे सकता है। जिसके बाद वरुण ने मुकुल को 1 किलो 700 ग्राम सोना और करीब 15 कि लो चांदी दी, जिसका मूल्य 85 से 90 लाख रुपए था। 25 फरवरी 2022 को वरुण ने जब मुकुल से जब स्टॉक की कीमत मांगी तो उसने 90 लाख रुपए का चेक दे दिया, जो कि बाउंस हो गया। इसके बाद 1 अप्रैल 2022 को ग्वारीघाट स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास वरुण की मुकुल और मोहित से मुलाकात हुई और रुपयों की बात करते ही दोनों भाई भड़क गए। मुकुल और मोहित ने उसे डराया-धमकाया और दोबारा रुपए मांगने पर घर से उठवाकर जान से मारने की चेतावनी भी दी। अपने भाईयों द्वारा दिए गए इस धोखे को वरुण सहन नहीं कर पाया और 4 अप्रैल को उसने सुसाइड नोट लिखकर मच्छर मारने का वाला ऑलआउट पी लिया। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्तीं कराया और उसकी जान बच गई।