गोहलपुर में वृद्ध दिव्यांग का मिला शव : मामला संदिग्ध, घर वालों ने छोड़ दिया था…पुलिस पड़ताल जारी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी में आज रविवार सुबह एक वृद्ध दिव्यांग का शव मिलन के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक को परिजनों ने छोड़ दिया था, जिसके बाद वह भीख मांगकर खाता था। रात में वह टीन शेड के नीचे सोया था, जहां उसकी मौत हो गयी। पूरा मामला फिलहाल संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैै।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोह. समीर 40 वर्ष निवासी अमन चौक सुब्बाशाह मैदान के पास हनुमानताल ने सूचना दी कि वह ईगल कम्पनी का सुपर वाईजर है । उसकी कम्पनी का आफि स रद्दी चौकी में है । आज सुवह आफि स के गेट के सामने एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष का मृत अवस्था में पड़ा है, सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है।