जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गोहलपुर में युवक को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट :फ्री की चाय पीने पर दुकानदार ने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर यश भारत |गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी में आज मंगलवार रात करीब 11बजे फ्री की चाय पीने आए दबंग से दुकान संचालक का झगड़ा हो गया जिसके बाद चाय स्टॉल संचालक ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ जारी है|
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रफी उर्फ रफिया 30 साल गाजी नगर के निवासी था देर रात मुकद्दस के चाय स्टाल में गया था जहां मृतक फ्री की चाय पीने की जिद कर रहा था तो वही चाय के स्टॉल में मुकद्दस की मां बैठी हुई थी जिन्होंने चाय देने से मना कर दिया इस बात को लेकर मृतक ने मुकद्दस की मां से जमकर गाली-गलौज की जिसके बाद मुकद्दस ने रफी के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|