जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में कोख हुई कलंकित : नवजात बच्ची का नाले में मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर अंतर्गत मंदिर के पास नाले में एक तीन-चार दिन की बच्ची का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह खबर शहर में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रहवासियों ने सूचना दी कि बड़ा पीपल दुर्गा मंदिर की गली संतोष चौधरी के घर के बाहर नाली में एक अज्ञात नवजात शिशु बच्ची मृत अवस्था में पड़ी है । नवजात बच्ची की उम्र लगभग 3-4 दिन की होगी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।