जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर जुआफड़ में पुलिस की कार्रवाई : 15 हजार रुपये जब्त, 9 आरोपियों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा कुदवारी में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने देर रात दबिश देकर 9 जुआडिय़ों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब पंद्रह हजार रुपये जब्त किए है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अनुज दुबे निवासी अमखेरा कुंदवारी अपने घर में जुआफड़ संचालित कर रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोह आसिफ,मो रसीक जहांगीर खान, अहमद अंसारी अनुज दुबे सहित नौ लोगों को दबोचकर करीब पंद्रह हजार रुपये और ताश के पत्ते जब्त किए है।