जबलपुर, यशभारत। शंकरगढ़ गोसलपुर में रेत कारोबारी के बेटे राहुल सिंह की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कि या था। जिन्होंने शराब के रुपयों की उधारी को लेकर राहुल सिंह की हत्या कर, लाश को धरमपुरा के पास खदान की झाडिय़ों में फेंक दिया था। जिन्हें रिमांड में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों की निशानदेही पर सीताफल घाट में मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता ने भी वारदात में अन्य आरोपियों के शामिल होने का शक जाहिर किया था। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस ने बताया कि शंकरगढ़ गोसलपुर निवासी मलखान सिंह रेत का कारोबार करते है, जिनके बेटे राहुल उर्फ गोलू सिंह उम्र 25 वर्ष की चाकूओं से गोदकर सुनील चौधरी, सुनील तिवारी व छोटेलाल उर्फ विजय रजक ने मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया था। लेकिन मृतक के मोबाइल का कोई सुराग नहीं था। जब पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लिया तो आरोपियों ने बताया कि वारदात के दौरान मृतक का मोबाइल उन्होंने सीताफल घाट में फेंक दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर परीक्षण के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के मोबाइल से
हत्याकांड के अनेक अनसुलझे रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।