गोवा के कैसीनो में सतना के युवक की हत्या : हैदराबाद के हिस्ट्रीशीटर ने डंडे से किया हमला, एयरपोर्ट से गिरफ्तार

सतना। गोवा की राजधानी पणजी के कैम्पल इलाके में स्थित कैसिनो कार्निवल में ड्यूटी पर तैनात सतना निवासी सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय धीरू शर्मा पुत्र रामबहादुर शर्मा, निवासी सोहौला सोहावल (सतना, म.प्र.) के रूप में हुई है।
*घटना 28 मई की देर रात की* जब धीरू अपने सहकर्मी सत्यम गावकर के साथ मेन गेट पर तैनात था। इसी दौरान एक व्यक्ति से कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने कैसीनो की सीढ़ियों से डंडा निकाला और दोनों गार्ड्स पर हमला कर दिया। धीरू के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
*सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, एयरपोर्ट से दबोचा गया*
गोवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान अब्दुल अल्ताफ (निवासी मिश्री गंज, हैदराबाद) के रूप में हुई। आरोपी एयरपोर्ट से हैदराबाद भागने की फिराक में था, लेकिन डाबोलिम एयरपोर्ट से ही उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार, अल्ताफ हैदराबाद का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
10 वर्षों से कर रहा था गोवा में नौकरी
मृतक के भाई रामबहादुर शर्मा के अनुसार, धीरू पिछले 10 साल से गोवा में गार्ड की नौकरी कर रहा था और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। जिस कैसीनो में वह कार्यरत था, वहाँ वह 2 वर्षों से नौकरी कर रहा था।
परिवार ने कैसीनो प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे शव को सतना भेजने में टालमटोल कर रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में सतना के लोग गोवा में मौजूद हैं और मदद के लिए प्रयासरत हैं।
धीरू की पत्नी साक्षी शर्मा ने बताया कि उनकी पति से 28 मई की रात को वीडियो कॉल पर आखिरी बातचीत हुई थी। उनके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र 7 और 5 वर्ष है। परिवार ने कैसीनो मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई और मुआवज़े की माँग की है।
जाँच जारी, आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या की वजह क्या थी और वह क्यों आक्रामक हुआ।