गोराबाजार में युवक को चाकुओं से गोदा : रुपयों के पुराने लेन-देन पर चार बदमाशों ने दबोचकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार में रुपयों के पुराने लेने देन के विवाद के चलते नगर निगम भवन के पास चार आरोपियों ने युवक को दबोचकर चाकू से गोदकर मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय बालक ने बताया कि वह निवासी विस्थापित बस्ती फेस 2 तिलहरी रहता है और कक्षा 8 वीं तक पढ़ा है। देर रात त्यौहार होने के कारण काम पर नहीं गया था। जब वह एवं उसकी बहन तथा चाचा नगर निगम भवन के पास खड़े थे तभी मुकेश गोस्वामी अपने साथी राजेश, गोलू एवं अन्य के साथ आकर चाचा टीकाराम के साथ गाली गलौज करने लगा, मुकेश के साथ आये बदमाशों ने चाचा को पकड़ लिया और मुकेश गोस्वामी ने चाकू से हमलाकर चाचा को पेट में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।