गोराबाजार में कर्नल के घर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा : लाखों के जेवर, पिस्टल जब्त …देखे… वीडियो….
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया रिज रोड कोबरा मैदान के समीप लेफ्टीनेंट कर्नल अरुण मलिक के सूने घर को निशाना बनाते हुए शातिर चोर ने लाखों के जेवरों के साथ 9 एमएम की पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस भी पार कर दिए थे। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को पचपेड़ी सर्वेन्ट क्वॉटर से दबोच लिया है। जिसके पास से चुराया हुआ सामान जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामा के साथ पचपेडी सर्वोट क्वॉटर में रहने वाले आरोपी राहुल बाल्मीकी को दबोचा गया है। आर्मी के हाई सिक्योरिटी एरिया में हुई इस वारदात के बाद रिज रोड समेत आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस को कुछ फुटेज मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 संदिग्धों से सख्ती के साथ पूछताछ की थी। सुराग हाथ में लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।