गोराबाजार चोरी का खुलासा : 13 लाख के जेवरात बरामद, 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत हुई करीब 13 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है। एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि जिनी मौर्य पिता स्व. पूरनमल मौर्य 30 वर्ष निवासी गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह वकालत एवं असिस्टेन्ट प्रोफेसर मंगलायतन यूनिवर्सिटी बरेला में अध्ययन का कार्य करती है । वह घर में ताला लगाकर इंदौर गई हुई थी। घर आई तो देखी कि बाउण्ड्री के गेट का ताला लगा हुआ था ताला खोलकर मेन गेट घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा मेरे घर के मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर देखा तो पेटी में रखे जेवरात एक सोने का हार 33 ग्राम, हार सफेद मोती सोने का 15 ग्राम, 1 सोने का डायमंड सेट 15 ग्राम, 1 जोड़ी सोने के कंमज आदि अनेक जेवरातों सहित नगदी 1 लाख रूपये चोरी कर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने करीब 13 लाख का जेवरातों का मशरुका जब्त कर आरोपियों को दबोच लिया है। मामले में एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
ये है पकड़े गए आरोपी
1. सुरु अर्फ सुरेश चौधरी पिता राम अवतार चौधरी 43 वर्ष निवासी बाबा टोला काली मंदिर के पास थाना हनुमानताल जबलपुर (म.प्र.)
2. प्रदीप कोरी पिता स्व. केशव कोरी आम्र 36 वर्ष निवासी फ कूरचंद अखाडे के पीछे थाना हनुमानताल जिला जबलपुर
3. करन उर्फ कौशल अहिरवार पिता गोविन्द अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी हनुमानताल
फरार आरोपी
हीरालाल चौधरी निवासी बाबालेला थाना हनुमानताल