गोराबाजार और केंट में टूटे ताले : पश्चिम बंगाल और नॉयड़ा गए दंपत्ति के सूने मकानों से गहने, नगदी गायब

जबलपुर, यशभारत। गोराबजार के राजुल टाउन शिप तिलहरी और केंंट के एपीआर कालोनी में चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान दंपत्ति पश्चिम बंगाल और नॉयडा गए हुए थे, जब वापस आकर देखा तो घर साफ हो चुका था। पीडि़तों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार श्रीमती किरन चक्रवर्ती 61 वर्ष निवासी राजुल टाउन शिप तिलहरी ने पुलिस को बताया कि अपनी बेटी दामाद के पास बीनागुड़ी पश्चिम बंगाल चली गयी थी। मेनगेट की चाबी इंद्रा पिल्ले को दे गयी थी । इंद्रापिल्ले ने मोबाइल से फोन कर बताया कि खिड़की की लोहे की ग्रिल कटी हुयी जो वीडियो कॉल करके दिखाई। वह घर आयी तो देखी कि खिड़की ग्रिल कटी थी कमरे का ताला का कुंदा काट कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे चांदी के 5-6 छोटे बड़े दिये, 5 हाथ घड़ी, 10 सिक्के चांदी के, बैंक की पासबुक, बैग में रखी बिछिया बैग सहित गायब था।
बेटे से मिलने गए थे नॉयडा
तो वहीं, थाना केण्ट में अभिजीत कुमार श्रीवास्तव 66 वर्ष निवासी एपीआर कालोनी कटंगा ने बताया कि पत्नी संगीता के साथ अपने पुत्र गोैरव के पास नॉयडा गया था। पत्नी को बे्रन टयूमर है । वापस आकर देखा तो घर के साईड वाले दरवाजे की कुंडी टूटी थी। अंदर जाकर देखने पर बेडरूम का ताला तोड़कर बेडरूम में रखी आलमारी खुली हुयी थी तथा अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। लॉकर में रखे कुल 15 हजार रूपये, 2 हाथ घड़ी, छोटे पाउच में टूटी हुयी ज्वेलरी रखी थी।