गोरखपुर में विजय यादव गैंग ने मचाया कोहराम: गैंग में शामिल ना होने पर चार लोगों पर किया हथियारों से वार
ईसाई मोहल्ला में तलवार पिस्टल लहराई; कहा यदि गैंग में शामिल नहीं हुए तो काट लेंगे हाथ पैर

जबलपुर यश भारत| गोरखपुर थाना अंतर्गत ईसाई मोहल्ला में दरमियानी रात शहर के कुख्यात विजय यादव गैंग के 30 से 40 सदस्यों ने एक बार फिर कोहराम मचाते हुए घरों में जमकर पथराव कर चार लोगों को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया| इतना ही नहीं आरोपी मोहल्ले में तलवार और पिस्टल लेकर घुसे थे और रहवासियों से गैंग में शामिल होने की बात कही| आरोपियों का कहना था कि यदि उनकी गैंग में शामिल नहीं होना है तो ऐसे ही हाथ पैर काट लिए जाएंगे |सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है |
ईसाई मोहल्ला थाना गोरखपुर के रहवासियों ने बताया की दरमियानी रात करीब 1 बजे विजय यादव गैंग के सतीश यादव और रतन यादव के साथ करीब 30-40 युवक उनके मोहल्ले में हथियारों से लैस होकर पहुंचे और जमकर कोहराम मचाते हुए घरों में ताबड़तोड़ पत्थरबाजी की जब लोगों ने विरोध किया तो इसाई मोहल्ले निवासी सावन बैन सहित सोनू गौड़ व पवन कुमार और कुसुम वेन पर हथियारों से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया वारदात में घायल होने के बाद चारों पीड़ितों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सावन बैंक की हालत गंभीर बनी हुई है वही सोनू गौड़ के आरोपियों ने हाथ और पैर तोड़ दिए हैं|
रसूखदारो से हैं संबंध
प्रताड़ित ईसाई मोहल्ला के रहवासियों ने बताया कि आरोपियों का अनेक सत्तासीन रसूखदारो से संबंध है जिसके चलते पुलिस मामले में कार्रवाई करने से अपना हाथ खींच रही है वही गोरखपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा |