गोरखपुर की दुकान में हेराफेरी : बिना ताला टूटे ही दुकान से हजारों का माल गायब
व्यापारी हैरान, सीसीटीव्ही में खोज रहे फुटेज, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर की यादव कॉलोनी स्थित एक दुकान में बिना ताला टूटे ही हजारों का माल गायब हो गया। आज सुबह जब व्यापारी को दुकान के नौकरों ने सूचना दी तो हैरान व्यापारी ने यहां-वहां दुकान का माल खोजा, लेकिन कहीं नजर नहीं आया। जिसके बाद पीडि़त व्यापारी ने गोरखपुर में एफआईआर दर्ज करवाई। अब पुलिस दुकान के आसपास लगी सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रुपेन्द्र कुमार जैन उम्र 47 वर्ष पिता दानपति जैन जय नगर यादव कॉलोनी के निवासी है। जिनकी बर्तन सहित अन्य प्रोडक्ट्स की दुकान है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि दरमियानी रात दुकान को बंद कर घर चला गया था। आज सुबह आकर देखा तो दुकान से करीब 10 हजार का कीमती सामान गायब था। पुलिस को शक है कि चोरी दुकान के किसी नौकर ने की है। पुलिस दुकान व आसपास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।