गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में लबालब भरा पानी,यात्री रहे परेशान : पावर कार पिस्टन हुए लाल
जबलपुर यश भारत ।जबलपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार यात्रियों में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब उनको जानकारी चलेगी पावर कार के नीचे लगे पिस्टन मैं आग लगने के कारण वह लाल हो गया साथ ही छत से टपक रहे पानी से एसी टू के एक वन एवं ए टू के कोच में लबालब पानी भर गया जिसके कारण इन कोचों में गंतव्य की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस में पानी आने के कारण जहां पावर कार के नीचे लगा पिस्टन लाल हो गया वही एसी कोच में जहां देखो वहीं पानी पानी भरा हुआ था यात्रियों ने रखा हुआ सामान सुरक्षित किया गया इस मामले की जानकारी लगते हैं मैकेनिकल के कर्मियों द्वारा रेग्जीन से पैनल को ढाका गया और एसी कोच के अंदर भरे पानी को निकालने का प्रयास किया गया उल्लेखनीय हैं कि संबंधितों द्वारा गाड़ियों का सही मेंटेनेंस न होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
संपर्क क्रांति के नल हुए चोरी
इसी तरह से जबलपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति के एसी कोच में भी गोंडवाना जैसे मिलती-जुलती घटना घटित हुई रेलवे सूत्रों के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच मैं लगे चार नल किसी ने चुरा लिए जिसके कारण यात्रियों को जहां टॉयलेट आदि जाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ी वही नल ना होने के कारण कोच में चारों तरफ पानी ही पानी फैला हुआ था।