गुड जबलपुर कलेक्ट्रेट जिला प्रबंधन ई.गवर्नेंस शाखाः सिवनी निवासी महिला का जबलपुर में बना आधार कार्ड

जबलपुर, यशभारत। सिवनी जिले में आधारकार्ड बनवाने के लिये वहां के कई सेण्टरों के चक्कर काट चुकी महिला सेवकुमारी परते ने तब बड़ी राहत महससू की जब उसका यहां कलेक्ट्रेट स्थित ई-गवर्नेस कार्यालय में आधार कार्ड बनाकर कर दे दिया गया।
जिला प्रबंधन ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के अनुसार सिवनी जिले के घंसौर के ग्राम निधानी निवासी इस महिला का आधार कार्ड डाक्यूमेंट एरर की वजह से बार-बार निरस्त हो रहा था। महिला वहां 7-8 बार आधार पंजीयन करा चुकी थी। लेकिन आधारकार्ड प्राप्त करने में वह सफल नहीं हो पाई। आखिरकार उसने समाचार पत्रों में छपी खबरों को पढ़कर कलेक्टर कार्यालय जबलपुर स्थित ई-गवर्नेंस कार्यालय का रूख किया और यहां आकर जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी को अपनी समस्या बताई।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस महिला के सभी एनरोलमेण्ट रसीदों की जांच की गई, उसका आधार जनरेट होना पाया गया। उन्होंने बताया बायोमेट्रिक के मिलान के बाद इस महिला को उसका आधारकार्ड बनाकर दे दिया गया। सिवनी में काफी परेशानियां झेल चुकी इस महिला ने यहां एक बार में ही आधार कार्ड बन जाने पर जबलपुर की ई-गवर्नेंस टीम का आभार व्यक्त किया।







