गर्मी का असर : ट्रांसफार्मर, स्कूटी और स्कार्पियो आग के हवाले
बरगवां और बस स्टैंड में हुई अग्निदुर्घटना

कटनी, यशभारत। गर्मी का प्रकोप पूरे शबाब पर है। पारा लगातार ऊपर की ओर जा रहा है, जिससे लोग बेहाल नजर आ रहे। सूर्यदेव की प्रचंड किरणों से दोपहर में लू के थपेड़ों से सडक़ें सूनसान नजर आ रही। गर्मी का असर बढऩे के साथ ही अग्नि दुर्घटनाएं भी बढ़़ती जा रही है।
कहीं शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं तो कहीं वाहनों में आग लग रही है। कल सोमवार को शहर में शाम के समय तीन अलग-अलग घटनाओं में एक ट्रांसफार्मर, स्कूटी और स्कार्पियों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बरगवां के पास शाम को अचानक ट्रांसफार्मर से धुआ उठने लगा और थोड़ी ही देर में आग कल लपटों में ट्रांसफार्मर जल उठा।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया। बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर की आग बुझी तो कुछ देर बाद खड़ी स्कूटी में आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जल गया। आसपास के लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास किया व दमकल वाहन भी मोके पर पहुंच गया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सोमवार को गर्मी के असर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रांसफार्मर और स्कूटी के बाद बस स्टैंड में सोमवार देर शाम एक स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगने के कारण वाहन सवार सभी लोग उतरकर दूर जा खड़े हो गए। गाड़ी से आग की लपटें देख स्थानीय दुकानदारों ने फायर सेफ्टी उपकरण की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना होने से बच गई।
बताया जाता है कि स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 17 सीबी 7111 से कुछ लोग यात्रा कर रहे थे। गाड़ी जब बस स्टैंड क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी गाड़ी से अचानक आग की लपटे उठने लगी। गाड़ी से आग की लपटें उठती देख कार सवार सभी लोग उतार कर दूर जा खड़े हुए। स्थानीय दुकानदारों ने फायर सेफ्टी उपकरण की मदद से तत्काल गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।