गणतंत्र दिवस : सेंट्रल जेल से रिहा हुए 13 बंदी, खुशी के छलक आए आंसू

सतना lकेन्द्रीय जेल सतना में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास के 13 बंदी जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित परिहार का लाभ प्राप्त कर सजा भुगत कर रिहा हुए। रिहा होने वाले प्रत्येक बंदियों को श्रीफल, आध्यात्म से जुड़ने हेतु श्रीमद् भगवद्गीता (यथारूप), लंच पैकेट, बंदी पारिश्रमिक पासबुक एवं बंदी का रिहाई प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा द्वारा बंदियों को अपराध से दूर रहने व अपने शेष जीवन को सदमार्ग पर ले जाने, समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। रिहा होने वाले बंदियो मे सतना जिले की 02 पुरुष बंदी शिवेन्द्र द्विवेदी पिता लालमन द्विवेदी, संतोष विश्वकर्मा पिता कृष्णकिशोर विश्वकर्मा, पन्ना जिले के 02 पुरुष बंदी शिवरतन चौधरी पिता चुखईया चौधरी, उमाशंकर उर्फ मुकेश गुप्ता पिता रामकृपाल गुप्ता, छतरपुर जिले के 08 पुरुष बंदी चिंगू उर्फ सोहन पिता जीवन लाल अहिरवार, मनोज उर्फ लाला पिता बाबूलाल अहिरवार, राजेश पिता रामाधीन अहिरवार, भरोसा पिता रामाधीन अहिरवार, मईयादीन पिता भूरा रंगिया अहिरवार, मुन्नी यादव पिता परसराम यादव, देशराज उर्फ करिया यादव पिता भगत यादव, दयाराम पटेल पिता जमुना पटेल, महोबा (उ०प्र०) जिले का 01 पुरुष बंदी पप्पू कोरी पिता विजयराम कोरी सजा भुगत कर रिहा हुए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा, जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, जेल उप अधीक्षक सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।







