गढ़ा पुलिस ने जादूगर चोर को दबोचा : पलक झपकते ही तोड़ देता था हेंडल का लॉक, 1 लाख 50 हजार रूपये के वाहन जब्त
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को दबोच लिया है। जिसे वाहन चुराने में महारत हासिल था और इस जादूगरी की दम पर आरोपी पलक झपकते ही वाहनों के हेंडल लॉक तोड़कर, फुर्र हो जाता था। आरोपी से पुलिस ने तीन वाहन जब्त किए है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक वाहन चोरी कि फिराक में खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर अजीत बेन 28 वर्ष निवासी सिद्धनगर , को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 9 दिन पहले हितकारिणी स्कूल के सामने से 1 बाइक स्पेलेन्डर एवं 4 माह पहले निवाडग़ंज सब्जी मण्डी से 1 होण्डा शाईन , तथा करीब डेढ वर्ष पहले अवधपुरी कालोनी रेल्वे पुल के पास से एक एक्टिवा मोपेड चोरी की थी। आरोपी की निशादेही पर घर के पीछे टपरिया में छिपाकर रखी 1 स्प्लेण्डर एवं 1 हॉण्डा शाईन मोटर सायकिल तथा 1 एक्टिवा कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की जब्त करते हुये कार्यवाही की गयी।