गढ़ा पुलिस जुआरियों को उठाके लाई तो नेतागिरी करने लगे युवक : भाजपा नेता भतीजे को छुड़ाने पहुंचे थाने
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा की इंद्रा बस्ती में देर रात जुआ फड़ लगा हुआ था। जिसके बाद कार्रवाई करने पहुंची गढ़ा पुलिस ने 8 जुआरियों को दबोच लिया और थाने लाने लगी। तभी नेतागिरी चमकाने के लिए स्थानीय युवकों ने पुलिस को रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जुआरियों सहित नेतागिरी कर रहे युवकों को भी उठा लिया और थाने ले आई। जिसके बाद अपने भतीजे को छुड़ाने के लिए एक भाजपा नेता थाने पहुंच गए।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली कि इंद्रा बस्ती में जुआ लगा हुआ है। जहां दर्जनों युवक फड़ में हारजीत का दांव लगा रहे है। जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने संतोष पटैल, ऋषि पटैल सहित आठ लोगों को दबोच लिया। लेकिन रास्ते में ही कुछ युवक ने पुलिस को रोक लिया और कहा कि जुआरियों को छोड़ दो। जिसके बाद पुलिस जुआरियों के साथ ही उन युवकों को भी उठाकर थाने ले आई। जिसके बाद भाजपा के एक नेता अपने भतीजे को छुड़ाने थाने पहुंच गए। बताया जाता है कि मिन्नतें करने के बाद पुलिस ने बमुश्किल राजनीति चमका रहे युवकों को समझाइश देकर छोड़ा। इस कार्रवाई के बाद शहर में राजनीति गर्मा गई है।