गढ़ा के बजरंग नगर में युवक की हत्या: चाकू से कान काट दिए, आधा सिर फटा हुआ मिला …वीडियो देखे…
जज के बंगले में सुरक्षा गार्ड था युवक, 6 से 7 युवकों ने मिलकर किया हमला

https://youtu.be/XR0m-5lM7oc
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के बजरंग में 33 साल के युवक की चाकू और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक जज के बंगल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। शनिवार की रात एक फोन आने पर बजरंग पहुंचा था जहां किसी बात पर 6 से 7 युवकों ने उस पर हमला कर दिया।

मृतक के छोटे भाई अंकित दाहिया ने बताया कि 20 अगस्त शनिवार की रात बड़े भाई श्रीकांत दाहिया को फोन आया तो वह बजरंग जाने के लिए घर से निकल गए। देर रात सूचना मिली कि भाई श्रीकांत दाहिया लहुलूहान हालात में बजरंग में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो भाई का सिर फटा हुआ था, दोनों कान कटे हुए थे। इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
जज के बंगले में सुरक्षा का गार्ड था मृतक
परिजनों ने बताया कि मृतक श्रीकांत दाहिया डॉक्टर कॉलोनी में नेहरू नगर स्थित एक जज के बंगले में चौकीदार थे। मृतक नौकरी से घर आया हुआ था इसके बाद फोन आने पर दोस्तों से मिलने बजरंग पहुंचा था।
झगड़े सुलझाने पर गई जान
इधर गढ़ा पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक श्रीकांत दाहिया दो युवकों का विवाद निपटा रहे थे इसी दौरान दोनों युवकों की बहस उससे होने लगी। इसके बाद कुछ युवक और पहुंचे और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।
कैमरे में कैद हुए संदिग्ध, दो अभिरक्षा में
घटना स्थल से कुछ वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ लगे जिसमें कुछ संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर दो युवकों को अभिरक्षा में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि एक युवक फरार है जिसकी पुलिस तालाश कर रही है।