खौफनाक हत्याकांड : पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर किया दादी का कत्ल : नाले में फेंक दिया था शव…. प्रेम विवाह में आड़े आ रही थी दादी.…

रीवा lदो नाबालिकों के बीच परवान चढ़े प्रेम ने ऐसा खौफनाक रंग दिखाया कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को ही मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद दोनों नाबालिक धारदार हथियार को झाड़ियों में फेंक कर अपने-अपने घर चले गए। वही गांव के नाले में जब ग्रामीणों ने वृद्धा का खून से लथपथ शव देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सुनसान नाले में मिली महिला की अर्द्ध नग्न लाश के संबंध में पुलिस ने खुलासा किया है। जहां एक 45 वर्षीय महिला की हत्या के बाद उसके शव को दूर ठिकाने लगाया गया था। पूरे मामले में महिला की पोती और उसका प्रेमी ही आरोपी निकले। जिन्होंने प्रेम प्रसंग में बाधा पड़ने पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि 18 जून को थाना अतरैला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात महिला का शव कोनी जंगल में बनिया नाले के पास पड़ा हुआ है। जिसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उदित मिश्रा और थाना प्रभारी अतरैला विजय सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए एफएसएल टीम और फिंगर प्रिंट टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर शव को पीएम के लिए रवाना किया गया। शव का पीएम कराया गया और शव की पहचान के प्रयास किए गए।
थाना अतरैला जिला रीवा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों की पता तलाश के दौरान घटना स्थल के आसपास पूछताछ किए जाने पर मृतका की पहचान गायत्री पाण्डेय उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम कोनी थाना अतरैला के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में पूछताछ किए जाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका की पोती और गांव के ही एक लड़के का आपस में प्रेम प्रसंग था।
पुलिस द्वारा इस जानकारी को गम्भीरता से लेते हुए मृतका की पोती और उसके प्रेमी के बारे में जानकारी एकत्र की गई। जिसमें पता चला कि दोनों घटना दिनांक को घटना स्थल के आसपास दिखाई दिए थे। संदेह के आधार पर दोनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया।
पूछताछ में उन्होंने चाकू से मृतका की हत्या करना और शव को छिपा देना स्वीकार किया। घटना के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने से प्रेमी के पिता द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी और मृतका के घर वालों ने कुछ समय पहले ही उसकी नाबालिग पोती का विवाह कर दिया था। जिससे दोनों प्रेमी काफी नाराज थे।
इसी नाराजगी पर बुधवार को मृतका की पोती और उसके प्रेमी द्वारा काम के बहाने गायत्री पांडेय को सुनसान में ले जाकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। जहां से शव को घसीट कर दूर छिपा दिया गया। आरोपियों की निशान देही पर घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू और आरोपियों के कपड़े जब्त किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस मामले में मृतिका की पोती और उसके प्रेमी दोनों को आरोपी बनाया गया है,दोनों ही नाबालिग हैं। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।