खितौला में मैहर से आए परिवार का घर साफ : डुप्लीकेट जाबी से ताला खोलकर उड़ा लिए सोने-चाँदी के जेवर और नगदी
जबलपुर, यशभारत। खितौला में मैहर दर्शन करने गए परिवार के घर की डुप्लीकेट जाबी से मेन गेट का ताला खोलकर, अलमारी में रखे हजारों के सोन-चाँदी के जेवरात और नगदी लेकर, चोर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अनुपम चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी साई मंगलम कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि मां अनुजवती, बहन नेंसी के साथ मैहर दर्शन कर, देर रात घर लौटा था। मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा कि घर के ऊपर वाला कमरा, जिसमें आलमारी रखी के नीचे प्लास्टिक की डिब्ब खाली पड़ी हुयी थी। उसकी मां ने गोदरेज खोलकर देखी तो गोदरेज मे रखे गहने सोने की 1 जोड़ी झुमकी, 2 हार, 1 मंगलसूत्र, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 7 संतान सातें की चूडिय़ां और कुछ नगदी रूपये गायब थे । किसी शातिर चोर ने डुप्लीकेट चाबी से घर का दरवाजा खोलकर घर में घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया।