खितौला में ऑनलाइन जालसाजी का कारनामा : लिंक सेंड कर खाते से उड़ा दिए हजारों रुपए
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबलपुर, यशभारत। थाना खितौला में ऑनलाइन जालसाजी का एक नया कारनामा सामने आया है। जिसमें एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को ऑनलाइन दो हजार रुपए दिए लेकिन जब वह पैसे नहीं पहुंचे तो उसी दोस्त ने एक दोस्त ने मोबाइल नंबर दिया, जिसमें लिंक आते ही हजारो रुपए तत्काल कट गए। पीडि़त ने पुलिस से गुहार लगाई है, पुलिस अब शातिर आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार सतेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 18 खितौला ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कनाई देवरी में खेत का काम करने गया था, जहॉ पर उसने अपने साथी दीपक पटैल के एकाउंट पर 2 हजार रूपये फ ोन से ऑनलाइन दिए थे, उसके एकाउंट से पैसा कट गया था लेकिन दीपक के एकाउंट में रूपये नहीं गये थे, इसके बाद दीपक पटैल ने उसे एक मोबाइल नम्बर निकालकर दिया और कहा कि कस्टमर केयर का नम्बर है, तब उसने बताए हुये नम्बर पर कॉल किया। इसके बाद कॉल काट दिया।
फोन आया, मिल जाएगा पैसा
तभी उसके पास फ ोन आया जिसने कहा कि आपका जो 2 हजार रूपये कट गया है वह रिफं ड किया जा रहा है, उसी समय उसके पास एक लिंक भेजा गया उसने मिली लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाउण्ट से 24 हजार 987 रूपये कट गए, फि र दूसरी बार भी 24 हजार 987 रूपये कटे लेकिन दूसरी बार में ट्रांजेक्सन फेल हो गया था, उसके बाद उसने बैंक को कॉल करके अपना एकाउण्ट तथा एटीएम एवं यूपीआई नम्बर ब्लाक करवा दिया था फ ोन पे भी डिलीट कर दिया था दीपक ने उससे कहा कि मेरा दोस्त इंदौर में है कह रहा था कि पैसा वापस आ जायेगा। किसी जालसाज व्यक्ति ने उसके एकाउंट से धोखाधडी कर 24,987 रूपये निकाल लिए। शिकायत पर 420 का मामला दर्ज कर, मामला विवेचना में लिया गया।