जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

खाकी खाकी से ही मांग रही थी न्याय विभाग की छवि धूमिल होने से आला अधिकारी नाराज ,कार्रवाई के संकेत

जबलपुर, यशभारत
कोतवाली थाने में कल रात जो कुछ हुआ उसको देखकर थाने में मौजूद पुलिस बल भी चेहरा छुपाए थाने के बाहर घूम रहा था, दरअसल एक थाना प्रभारी जो पूर्व में भी बलात्कार के मामले में आरोपी रह चुके हैं जहां बरी भी हो चुके थे ,उनका नया प्रकरण कल फिर सामने आया है। यहां पर महिला आरक्षक ततमतमाई और उद्वेलित होकर थाना प्रभारी के घर पहुंची, वहां उसने अपना रौद्र रूप दिखाया। हालात इस हद तक जा पहुंचे कि, थाना प्रभारी की पत्नी को पुलिस तक खबर पहुंचाना पडा। इसके बाद का घटनाक्रम और चौंकाने वाला हो गया। कोतवाली थाना प्रभारी को जब पता चला कि महिला जान देने जा रही है। आनन-फानन में उस महिला आरक्षक को कोतवाली थाने लाया गया। यहां पर थाना प्रभारी के सामने उनका विभाग ही इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप की चक्की में पिसता नजर आ रहा था। पूरी रात महिला डीएसपी, महिला थाना प्रभारी और दो अन्य महिला थाना प्रभारी काफी देर तक उस महिला आरक्षक को समझाईश देते रहे। चर्चित थाना प्रभारी जिन पर आशिकी का आरोप था ,वह भी महिला आरक्षक को मनाने में लगे रहे। यह घटनाक्रम सुबह 6 बजे तक चलता रहा। महिला आरक्षक के माता-पिता भी थाने आग चुके थे, वह भी काफी उद्वेलित थे,क्या हुआ, कैसे हुआ, यह तो पूरी बात सामने नहीं आ पाई लेकिन जो जानकारी हाथ आई है उसके अनुसार महिला आरक्षक थाना प्रभारी से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। शादीशुदा थाना प्रभारी समझ में नहीं पा रहे थे कि, आखिरी खुद के बिछाए जाल से कैसे बाहर निकल पाएं। वरिष्ठ अधिकारी भी परेशान थे ,क्योंकि महिला आरक्षक सिर्फ शादी पर ही आमादा थी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि महिला आरक्षक ने यह लिख कर दिया है कि, वह संबंधित थाना प्रभारी से काफी गहरी जान पहचान रखती है, लेकिन अब मैं कार्रवाई नहीं चाहती हूं। इस तरह इस मामले का पटाक्षेप तो नहीं हुआ, लेकिन इसे शांत कहा जा सकता है। वही संभाग के प्रमुख पुलिस अधिकारी ने जिस जिले में थाना प्रभारी पदस्थ हैं ,वहां के एसपी को पूरे मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। भोपाल तक यह बात जा पहुंची इसके बाद हम माना जा रहा है कि थाना प्रभारी के खिलाफकार्रवाई होनी तय है , अब देखना यह है आखिर आगे होता है क्या।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button