खाकी की आंखों से चुरा लिया सुरमा : पुलिस लाइन में खड़ी गाडिय़ों को निशाना बना रहे अज्ञात चोर

जबलपुर, यशभारत। आंखों से सुरमा चुरा लिया… कहावत तो सभी ने सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन यह कहावत अब जबलपुर पुलिस के ऊपर चरितार्थ हो रही है। दरअसल पुलिस लाइन से बीते कुछ दिनों में पुलिस कर्मियों की गाडिय़ों से पेट्रोल चोरी की घटना सामने आ रही है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं, लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाले पुलिस कर्मियों के परिवार आश्चर्यचकित है। इधर पुलिस का कहना है कि पुलिस लाइन में चोरी की घटनाएं हो रही कि नहीं, इसकी जांच पड़ताल जारी है।
थाने पहुंची शिकायत
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी की एक शिकायत सिविल लाइन थाने पहुंची है। पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है।
ऑटो भी जा चुका है चोरी
वहीं, कुछ दिन पहले भी सिविल लाइन से एक महिला पुलिस कर्मी के पिता का खड़ा ऑटो चोरी हो गया था, जिसकी भी जांच जारी है। इन मामलों के आने के बाद अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है, जो अब खाकी आंखों में आखें डालकर सुरमा चुरा रहे है।