
खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए दंगे के बीच एक महिला लापता हो गई। वह हिंसा भड़कने की खबर मिलते ही अपने बच्चों को ढूंढने के लिए घर से निकली थी, लेकिन 7 दिन बाद भी घर नहीं लौटी। परिवारवालों ने उसे दंगे वाले दिन खूब तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस भी अब महिला को तलाशने में जुट गई है। उधर, बच्चे अपनी मां की राह ताक रहे हैं।
खरगोन के चमेली की बाड़ी निवासी लक्ष्मी (29) पति धर्मेंद्र 10 अप्रैल को बच्चों को तलाशने निकली थी। वह दंगे से जल रहे तालाब चौक की ओर गई थी। हालांकि, बच्चे घर आ गए, लेकिन मां इसके बाद नहीं लौटी। मां के घर नहीं लौटने पर 8 साल की अदिति और 12 साल के अभिजीत का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। महिला के पति धर्मेंद्र और जेठ पवन कुमार ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।