खमरिया में 2 लाख नगद, जेवरात ले उड़े शातिर चोर : ससुराल गया था मकान मालिक, वापस लौटा तो हो गया हैरान

जबलपुर, यशभारत। खमरिया के अनमोल सिटी घाना में चोरों ने एक सूने घर के मुख्य दरबाजे का ताला तोड़कर नगदी दो लाख और जेवरात पार कर, मौके से फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त अपनी ससुराल गया था, जब वापस आकर देखा तो अलमारी से रुपये और जेवरात गायब थे। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला कायम कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राहुल गौतम उम्र 34 वर्ष निवासी अनमोल सिटी घाना ने बताया कि फु टवेयर मार्केटिंग करता है। देर रात अपनी ससुराल सदर महावीर कम्पाउण्ड में रात रूक गया था। जब अपने घाना अनमोल सिटी स्थित घर आया तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा था ताला नीचे जमीन पर पड़ा था । दरवाजे की कुंडी लगी थी वह कुंडी खोलकर अंदर गया तो देखा सामान बिखरा पड़ा था। ऊपर की मंजिल में अपने बेडरूम मे जाकर देखा जहां 2 लोहे की आलमारी का लॉक टूटा था तथा एक आलमारी के लाकर रखे 37 हजार रूपये तथा दूसरी आलमारी में रखे 1 लाख 50 हजार रूपये तथा जेवर गायब थे ।