खमरिया में शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश : 25 ड्रमों में भरा हुआ 5 हजार लीटर लाहन किया नष्ट
जबलपुर यश भारत| खमरिया के घाट एवं पारस पानी के जंगलों में पुलिस ने दबिश देते हुए 25 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 5 हजार लीटर लाहन एवं 2 भट्टियों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई |
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आदेशित किया गया था जिसके चलते आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति के मार्ग निर्देशन मे थाना खमरिया की टीम द्वारा गधेरी के भोलक घाट एवं पारसपानी के जंगल में दबिश देते हुये कार्रवाई को अंजाम दिया गया|
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से भोलक घाट एवं पारासपानी के जंगल में दबिश दी गयी, जंगल मे तलाश करते हुये झाडियों के बीच में छिपाकर रखे हुये 25 प्लास्टिक के ड्रम जिसमें कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 5 हजार लीटर लाहन जिससे लगभग 2000 लीटर शराब बनायी जाती , तैयार किया था को नष्ट करते हुये 2 भट्टियॉ जो जल रही थी, जिसे छोडकर कच्ची शराब उतारने की तैयारी करने वाले जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये, जल रही भट्टियों को नष्ट करते हुये भागने वालों की तलाश पतासाजी की जा रही है।