जबलपुरमध्य प्रदेश
खमरिया में बिजली के खंबे से टकरा गई कार : माँ की दर्दनाक मौत, बेटा घायल
जबलपुर, यशभारत। खमरिया के एन टाईप चौराहा के पास देर रात बेकाबू कार बिजली के पोल से टकरा गयी। हादसे के दौरान कार बेटा चला रहा था और साथ में ही माँ बैठी थी। दुर्घटना में बेटे को मामूली चोटे आईं, वहीं गंभीर हालत में मां को खमरिया के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमति सरोज साहू पति स्व. रूपचंद साहू 50 वर्ष निवासी ग्राम वीरनेर थाना खमरिया अपने बेटे निखिल साहू के साथ कार से शहर लौट रह थीं । गाड़ी निखिल चला रहा था एन टाईप चौराहा के पास बिजली के पोल से कार टकरा गयी। जिसमें दोनों घायल हो गए। गंभीर हालत में श्रीमती सरोज साहू को खमरिया अस्पताल लाया गया था , लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं।