जबलपुरमध्य प्रदेश
खमरिया में फैक्ट्री कर्मचारी के क्वॉटर में चोरी : ताला तोड़कर जेवरात और नगदी ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्री कर्मचारी के क्वॉटर से दिनदहाड़े जेवरात और नगदी पार कर, आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार शोभित तिवारी 32 वर्ष निवासी वेस्टलेण्ड खमरिया ने पुलिस को बताया कि वह खमरिया फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसकी फैमली गंाव में रहती है। वह फैक्ट्री के क्वॉटर में एक माह पहले शिफ्ट हुआ है, रोजाना की तरह क्वाटर में ताला लगाकर ड्यूटी गया था और शाम को डियूटी से घर वापस आया तो देखा दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉकर टूटा था । लॉकर में रखी सोने की 2 अंगूठी, चैन, घड़ी, नगदी 23 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित 40 हजार रूपये कीमती गहने चुरा ले गया ।