खमरिया फैक्ट्री कर्मी के घर से नगदी 35 हजार और जेवरात चोरी : वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद

जबलपुर, यशभारत। रांझी की चंदन कालोन में खमरिया फैक्ट्री कर्मचारी के घर में अज्ञात महिला ने घुसकर पर्स में रखी नगदी पैतीस हजार रुपये और जेवरात पार कर, रफूचक्कर हो गई। पूरी वारदात कर्मी के घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संजय कुमार द्विवेदी 37 वर्ष निवासी चंदन कालोनी रांझी ने पुलिस को बताया कि खमरिया फैक्ट्री मे जॉब करता है । जब उसकी पत्नी अंजना द्विवेदी बच्चों केा लेने स्कूल चली गई थी एवं बच्चों केा लेकर वापस आयी उसने पत्नी का पसज़् घर के अंदर देखा जो दूसरी जगह मिला। पर्स में रखी सोने की चेन, लॉकेट, ,अंगूठी चांदी की पायल एक जोडी, एक जोड़ी बिछिया तथा 5 हजार रूपये नगद तथा दूसरे पर्स में रखे 30 हजार रूपये गायब थे। उसके घर के सामने कैमरा लगा है उसने कैमरा चैक किया तो एक अज्ञात महिला उसके घर के अंदर आते तथा कुछ समय बाद बाहर निकलते हुये कैमरे मे दिखी , उसे शंका है कि वही अज्ञात महिला घर में घुस कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं 35 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गई है।