जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
खमरिया के एक्सप्लोसिव वेन मे भड़की आग ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
जबलपुर यशभारत। आज दोपहर करीब12बजे उस समय खलबली मच गई जब खमरिया से विस्फोटक सामग्री लेकर एल पी आर जा रही एक्सप्लोसिव वेन के केबिन में आग भड़क उठी।हादसा भी उस रास्ते में हुआ जिसके सामने इंडेन की गैस गोदाम बिलकुल सामने थी।खुदा न खास्ता आग नियंत्रित नहीं होती तो घटना कल्पना से परे होती।
जानकारी के अनुसार खमरिया के एक्सप्लोसिव वैन एम. पी20एम एफ4295फिलिंग-5से बम बी एम पी-2का प्रूफ सेम्पल लेकर लांग प्रूफ रेंज(एल पी आर)परीक्षण के लिए ले जा रहा था।करीब12बजे जब उक्त वाहन इंडेन गैस की गोदाम के सामने पंहुचा तभी ड्राइवर को गंध के साथ केबिन में धुंआ दिखा।उसने तत्काल वाहन रोक कर फायरब्रिगेड को सूचना देते हुए गाड़ी में रखे आग बुझाने के यंत्र से आग को नियंत्रित कर लिया।इसी बीच फायर ब्रिगेड दस्ता भी मौके पर पंहुच गया।
बताया गया कि विस्फोटक पूरी तरह सुरक्षित है उसे अन्य वाहन से रवाना कर दिया है।जानकारों के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ उसके ठीक सामने गैस गोदाम और उससे लगा खमरिया का एक्सप्लोसिव डिपो है।आग नियंत्रित होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।लोगों का कहना है कि यदि समय पर सतर्कता नहीं बरती जाती तो हादसा कल्पना से परे होता।
–
:
इनका कहना है:-घटना में ड्राइवर केबिन को मामूली क्षति हुई है ।सिर्फ वायरिंग का नुकसान हुआ है।विस्फोटक सामग्री पूरी तरह सुरक्षित है।उसे अन्य वाहन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।दिनेश कुमारउप महाप्रबंधक/पी आर ओओएफके