जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
खमरिया इस्टेट में पेड़ गिरा, सुरक्षा चौकी क्षतिग्रस्त
जबलपुर । खमरिया इस्टेट में एक पुराना पीपल का वृक्ष अपनी जड़ों के साथ भरभराकर गिर गया। उसकी चपेट में वहां बनी सुरक्षा चौकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से उस चौकी में रहने वाला चौकीदार किसी कार्य से चौकी के बाहर रहा इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जाता है कि ईस्टलेंड खमरिया चौराहे पर उक्त पीपल का वृक्ष सड़क किनारे फुटपाथ पर स्थित था। फुटपाथ पर विशेष आवागमन नहीं होता है।लेकिन वहां पर खमरिया में ठेका पर सुरक्षा व्यवस्था सम्हालने वाले ठेकेदार ने चौकीदार के लिए चौकी बना रखी थी।जिसमें निजी गार्ड तैनात रहता है।हादसे के समय निजी गार्ड बाहर गया था।इसलिए वहां चौकी के अलावा कोई और नुकसान नहीं हो सका। पुराने लोगों ने बताया कि पीपल का वृक्ष खमरिया निर्माणी के बनने के पहले से रहा था।