जबलपुरमध्य प्रदेश
खबर प्रकाशित होने के 1 घंटे बाद चालू हो गई सरा ग्राम की लाइट : ग्रामीणों ने यश भारत के प्रति किया आभार व्यक्त

जबलपुर यश भारत । बोरिया सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सरा ग्राम में विगत 65 घंटे से लाइट बंद होने के कारण जनजीवन काफी प्रभावित था लाइट बंद होने के कारण पूरे ग्राम में अंधकार छाया हुआ था ग्रामीणों की जटिल समस्या को यश भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित कर विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों तक यह आवाज पहुंचाई जिसके बाद संबंधित हमला हरकत में आया और खबर प्रकाशन के 1 घंटे बाद ग्राम की कटी हुई बिजली को फिर से जोड़ा गया 65 घंटे से ग्राम में मचे अंधकार के बाद जैसे ही ग्राम में बिजली आई तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने यश भारत समाचार पत्र के प्रति आभार व्यक्त किया/
उल्लेखनीय है कि बोरिया सब स्टेशन के अंतर्गत सरा ग्राम में विगत 30 तारीख से विद्युत कर्मियों द्वारा ग्राम की लाइट काट दी गई थी अधिकारियों का कहना है कि इस ग्राम के विद्युत हितग्राहियों का लाखों रुपए का भुगतान ना होने के कारण इस ग्राम की लाइट बंद कर दी थी वही ग्रामीणों ने यश भारत को जानकारी में बताया कि इस ग्राम में करीब 65 हितग्राही है जिसमें से अनेक हितग्राहियों का बिल का भुगतान हो गया था किंतु विद्युत कर्मियों द्वारा सभी को एक दृष्टि में रखते हुए पूरे ग्राम की बिजली काट दी गई जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था के साथ ही वर्तमान में गणेश उत्सव पर्व एवं अन्य त्योहार चल रहे हैं किंतु ग्राम में अंधकार होने के कारण सभी त्यौहार फीके फीके लग रहे थे गणेश पंडालों में अंधकार मचा हुआ था ग्रामीण रात के समय घर से बाहर निकलने में जहरीले जीव जंतुओं के कारण दहशत में थे वही गर्मी से बेहाल ग्रामीण विगत 65 घंटों से काफी परेशान थे खबर प्रकाशनक्ष के चंद समय बाद बिजली चालू हुई तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई/