जबलपुरमध्य प्रदेश
खनिज तस्कर पर कार्रवाई : बगैर रॉयल्टी ढुल रहा था गिट्टी, पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल में पुलिस ने घेराबंदी कर एक खनिज माफिया को उस वक्त दबोच लिया जब वह अवैध रुप से गिट्टी का परिवहन कर रहा था, जब पुलिस ने वाहन चालक को रोककर पूछताछ की तो वह रॉयल्टी के दस्तावेज नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर, गिट्टी मय वाहन के जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि महाराजपुर तिराहा में डम्फ र क्रमांक एमपी 20 जीए 2266 जिसमें गिट्टी लोड थी, को रोककर डम्फ र चालक राजेश सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया इमलिया मोड़ अधारताल को रोककर पूछताछ की तो चालक रायल्टी नहीं बता पाया। इतना ही नहीं डम्फर चालक खनिज गिट्टी बगैर अनुमति के परिवहन करना पाये जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।