क्राइम ब्रांच, पुलिस की कार्रवाई : 3 वाहन चोर गिरफ्तार, 4 लाख रूपये की 8 टू व्हीलर जब्त

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए चार लाख रुपये के आठ वाहन जब्त कर, तीन चोरों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
क्राईम ब्रांच तथा थाना कोतवाली एवं पाटन की संयुक्त गठित टीम द्वारा 3 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 8 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त किये गये है। पुलिस को सूचना पर सुजल खनौरिया 19 वर्ष निवासी गलगला टोरिया दुर्गा मंदिर के पास एवं अर्जन सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार को चोरी की 1 मोटर सायकिल एवं 1 एक्टीवा के साथ रंगे हाथ पकडा गया पूछताछ पर उक्त मोटर सायकिलें कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया, तस्दीक पर दोनों मोटर सायकिले थाना कोतवाली में मामला पंजीबद्ध होना पाया गया। सघन पूछताछ पर दोनों ने अलग-अलग क्षेत्रे से चुराई हुई 4 मोटर सायकिलें अपने घर में छिपाकर रखना स्वीकार किया। सुजल एवं अर्जन की निशादेही पर चुराई हुई 4 मोटर सायकिलें जप्त की गई। इसी प्रकार ग्राम बलेखेडा (कटरा) में खेरमाई मंदिर के पास एक युवक सुपर स्प्लैण्डर मोटर सायकिल जिसमें रजिस्ट्रेश नम्बर एमपी 20 एमआई 4532 लेकर खड़ा है बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है, सम्भवत: मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर थाना पाटन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम बेलखेडा में मुखबिर के बताये स्थान खेरमाई मंदिर के पास दबिश दी, एक युवक बताये हुये नम्बर की मोटर सायकिल लिये दिखा । पुलिस ने आरोपी गणेश सिंह लोधी पिता साहब सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी कटरा बेलखेडा को दबोच लिया। मोटर सायकिल के दस्तावेज मांगे गये तो पास मे न होना बताते हुये उक्त मोटर सायकिल शहपुरा से चोरी करना स्वीकार किया जिसे चोरी की मोटर सायकिल सहित थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो एक जुपिटर स्कूटी चोरी की घर की गली में छिपाकर रखना बताया, गणेश सिंह लेाधी की निशादेही पर घर की गली में छिपाकर रखी हुई टीव्ही एस जुपिटर रजिस्टेशन क्रमांक एमपी 34 एमजी 6894 को जप्त किया गया।