क्या अपने क्षेत्र के तीनों अध्यक्षों की दोबारा ताजपोशी कराने में सफल होंगे वीडी ? संसदीय क्षेत्र के 3 जिलों में से 2 जिलों के अध्यक्ष रिपीट, अब तीसरे जिले यानी कटनी पर नजर

कटनी, यशभारत। मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों में से अब तक दो जिलों के लिए हुई घोषणा में भाजपा जिलाध्यक्ष रिपीट हो गए हैं। छतरपुर जिले में चंद्रभान सिंह गौतम और पन्ना जिले में बृजेंद्र मिश्रा को रिपीट कर दिया गया है जबकि संसदीय क्षेत्र के तीसरे जिले कटनी में भी रिपीट की पूरी संभावना बनी हुई है किंतु घोषणा अभी होल्ड पर है। शायद कल दोपहर तक कटनी की घोषणा भी हो जाए। अगर दीपक सोनी टंडन ही जिलाध्यक्ष बने तो वीडी शर्मा के क्षेत्र के तीनों जिलाध्यक्षों को दूसरा कार्यकाल मिल जाएगा। वैसे सूत्र बता रहे हैं कि कटनी के मामले में अगर की पेंच न फंसा होता तो कटनी का नाम आज जारी हुई सूची में आ जाना चाहिए था, लेकिन कटनी की घोषणा को होल्ड कर दिए जाने से यह अनुमान लग रहा है कि अब भी कटनी के मैटर पर एक राय नहीं बन सकी है। बदलाव की संभावना अब भी बनी है पर जिस तरह से आज की सूची में 18 में से आधे यानी कि 9 जिलाध्यक्ष रिपीट हुए उससे दीपक सोनी टंडन के समर्थक जरूर उत्साहित होंगे।
इन जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए
जिन 18 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा में 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं, उन जिलों में रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान दी गई है।
