
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने शनिवार को इसकी कीमत घटा दी है। अब निजी अस्पतालों में इस वैक्सीन की एक डोज 600 रुपए के बजाए 225 रुपए में लगाई जाएगी।
कंपनी ने कीमतों में कमी की घोषणा सभी व्यस्क नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाने का फैसला होने के बाद की है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 18+ उम्र वाले सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। शुक्रवार को सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने सरकार के इस कदम की तारीफ की और एक ट्वीट में वैक्सीन की कीमत कम करने की घोषणा कर दी।