जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में सीसीटीव्ही फुटेज देखकर पकड़ा गया चोर : नाबालिग ने बताया- उसे नशे की लत, 3 लोग करवाते है चोरी

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में इनदिनों हो रहीं चोरियों के बाद रहवासियों का जीना मुहाल है। जिसकी एक बानगी उस वक्त सामने आई जब एक दूध वाले के 11 हजार रुपये कीमती दो कैन चोरी हो गए। जिसके बाद रहवासियों ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए एक नाबालिग को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया नाबालिग नशे का आदि है और उससे यह चोरियां तीन लोग करवा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार अतुल यादव 28 साल निवासी साठिया कुंआ ने कोतवाली थाने में रिपार्ट दर्ज की कि उसके 11 हजार रुपए के दूध के कैन कोई अज्ञात चोर ले गया। जिसके बाद सीसीटीव्ही फुटेज में एक नाबालिग चोरी करते हुए देखा गया। बाद में उसे रहवासियों ने दबोचा लिया। अतुल ने बताया कि नाबालिग तीन लोगों का नाम बता रहा है और वह नशे का आदी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।