कोतवाली पुलिस ने 21 वारंटियों को भेजा जेल : लंबे अरसे से फरार वारंटियों की धरपकड़

कटनी, यशभारत। अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम देते हुए लगभग दो दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि थाना स्तर पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए लंबे अरसे से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ की गई और क्षेत्र के गुण्डा निगरानी बदमाश, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन आदि चैक किया गया। वारंटियों की धरपकड़ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी उदय साहू निवासी भट्ठा मोहल्ला, सोनू उर्फ शिवम उर्फ अंकित शर्मा निवासी गांधीगंज, छोटू उर्फ अमीर खान निवासी पाठक वार्ड, रवि निषाद निवासी खिरहनी फाटक, राजकुमार कोल निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड, राजा उर्फ संदीप कोल निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड,
संजू उर्फ मुकेश यादव निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड, शनि यादव निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड, धर्मवीर साहू वंशरूप वार्ड के अलावा गिरफ्तार वारंटी दुर्गा प्रसाद पटेल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, नितिन पाठक बजरंग नगर, मोनू उर्फ सतीश दुबे निवासी चांडक अस्पताल के पीछे, बट्टू उर्फ शिवकुमार माली निवासी मघई मंदिर के पास, श्रेयांश गुप्ता निवासी गांधीगंज, रितिक निषाद निवासी गांधीगंज, शुभम बर्मन निवासी गांधीगंज, सूरज निषाद निवासी गांधीगंज, मनोज मिश्रा निवासी गायत्री नगर, राजू बर्मन निवासी नीरज टाकीज के पास को पकड़ कर जेल भेजा गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, एसआई कुलदीप सिंह, रामचंद्र शुक्ला, एएसआई विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, प्रहलाद पैकरा, रामेश्वर प्रसाद पटेल, रमेश शरण मिश्रा, रामनाथ साकेत, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, अजीत मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप सिंह, महेन्द्र दुबे, कौशल सिंह, सुधीर मिश्रा, अरूण पाण्डेय, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, गणेश सिंह, पंजाब सिंह, सुभाष यादव, अभिषेक राय, राहुल तिवारी, सौरभ तिवारी, बुधराज सिंह, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद सेन, मोहन मण्डलोई एवं रूपाली यादव की अहम भूमिका रही।