केंद्रीय जेल से रिहा हुए 12 कैदी, लेकिन जिले का एक भी नहीं

जबलपुर यश भारत। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार से 12 कैदियों की रिहाई हुई है। लेकिन जिन कैदियों की रिहाई हुई है उनमें जबलपुर संभाग के दूसरी जिलों के कैदी तो हैं लेकिन जबलपुर जिले का एक भी कैदी शामिल नहीं है। जेल में बंद कई कैदियों के परिवार ने उम्मीद रखी थी कि शायद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंबे समय से जेल में बंद उनके परिजन को अच्छे आचरण के कारण शायद रिहाई हो जाएगी लेकिन जैसे ही रिहा होने वाली कैदियों की सूची सामने आई तो जबलपुर जिले के कैदियों के परिजनों के हाथ निराशा लगी और उनकी उम्मीद में एक बार फिर टूट गई।कैदियों के परिजनों में निराशा है।
हर साल अच्छे आचरण और सजा की अवधि पूरी करने वाले कैदियों को रिहा किया जाता है, लेकिन इस बार जबलपुर के कैदियों को इस अवसर का लाभ नहीं मिल पाया। इस सूची में 11 पुरुष और 1 महिला कैदी शामिल हैं, जिसमें जबलपुर संभाग के दूसरे जिलों के कुछ कह दी तू शामिल है लेकिन जबलपुर जिले का एक भी नहीं है।हैं। अब हो सकता है कि कैदियों की रिहाई के लिए जो मापदंड और नियम होगे उन्हें जिले का कोई कैदी पूरा न कर पाया हो।







