मंडला l मंडला में डोल ग्यारस का अपना खास महत्व है यूं तो आध्यात्मिक क्षेत्र में ग्यारस भक्तों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है, तो वहीं दूसरी ओर मंडला में भगवान कृष्ण चंद्र की डोल ग्यारस पर विशेष पूजन अर्चना की जाती है l यह परंपरा करीब 107 साल पुरानी है l
मंडला शहर में स्थित 150 साल पुराने श्री राधा-कृष्ण मंदिर में डोल ग्यारस के अवसर पर अनोखी परंपरा निभाई जाती है। इस दिन राधा-कृष्ण के बजाय सिर्फ भगवान कृष्ण को ही डोले में बिठाकर नर्मदा नदी में जल विहार के लिए ले जाया जाता है। इस दौरान कृष्ण की मूर्ति को डोले पर स्थापित कर जल विहार कराया जाता है वह नदी में छलांग न लगा दें, इसलिए बांध भी जाता है इस मनोहारी छटा का दर्शन करने भक्तों की अपार भीड़ लगी यह परंपरा अपने आप में अनूठी और विशेष्य हैं l
Back to top button