कृषि उपज मंडी का रिश्वतखोर उपयंत्री, 35 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने दबोचा, दुकान मूल्यांकन, मद परिवर्तन के लिए मांगी थी रकम

जबलपुर, यशभारत। कृषि उपज मंडी विजय नगर के कृषि विपणन बोर्ड संभागीय कार्यालय कटंगा में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त ने रेड कर दी। दुकान मूल्यांकन, मद परिवर्तन करने के एवज में उपयंत्री ने आवेदक से 35 हजार रूपए की मांग की थी। आवेदक रिश्वत की रकम लेेकर कार्यालय पहुंचा जिसके पीछे लोकायुक्त की टीम भी पहुंच गई। रिश्वत की रकम लेते हुए टीम ने उपयंत्री को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
संदीप सुहाने पिता बालकिशन सुहाने उम्र 48 साल निवासी न्यू मिलोनीगंज ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उपयंत्री रमाशंकर अग्निहोत्री कार्यांलय कृषि उपज मंडी विजय नगर जबलपुर मूल विभाग कृषि विपणन बोर्डं संभाग कार्यालय कटंगा ने मंंडी में निर्मित दुकान का मूल्यांकन एवं मद परिवर्तन करने के एवज में 35 हजार की मांग कर रहा है। लोकायुक्त ने युवक की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया। शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त की टीम कृषि कार्यालय पहुंची और रिश्वतखोर उपयंत्री को 35 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया।यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा निरीक्षक ऑस्कर किंडो, सुरेंद्र भदोरिया आरक्षक अमित गावडे आरक्षक विजय सिंह बिष्ट आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा द्वारा की गई।