जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कुरकुरे लेने गए युवक को घोंप दिया चाकू : धक्का लगने की बात पर मचा बवाल, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के चुंगी चौकी में सोमवार की दरमियानी रात कुरकुरे लेने गए एक युवक ने धक्का लगने की बात को लेकर चाकू घोंप दिया और अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को गोली जैसवाल 23 वर्ष निवासी रज्जन डेयरी झामनदास चौक ने बताया कि लगभग 9 बजे चुंगी चौकी में कुरकुरे लेने गया था। जहॉ अनिल विजनानी को सामान लेते समय धोखे से धक्का लग गया, जिसके बाद अनिल विवाद करने लगा । इतना ही नहीं अनिल ने फ ोन करके जतिन बिजनानी को बुला लिया, जो आकर गालिया देने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तो अनिल बिजनानी ने उसे पकड़ लिया और जतिन ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।