कुण्डम में सब्जी बेचने वाले को उधारी वसूलना पड़ गयी भारी : बका से हमला कर बिगाड़ दिया चेहरा
जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के बैरागी में सब्जी बेचने वाले दुकानदार को उधारी वसूलना भारी पड़ गयी। दरअसल दुकानदार ने एक वर्ष पहले उधार सब्जी दी थी, लेकिन त्योहार के समय जब उसे पैसे नहीं मिले, तो वह बिल लेने चला गया। वहीं, आरोपी ने दो टूक 300 रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद वाद-विवाद के दौरान आरोपी ने बका से हमला कर, युवक का चेहरा बिगाड़ दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार शासकीय अस्पताल पहुॅंची पुलिस को शेख वजीर उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम बैरागी ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है । एक वर्ष पहले वह सब्जी की दुकान लगाता था उसकी सब्जी की उधारी के 300 रूपये, ग्राम बैरागी मेन रोड पर अंडा की दुकान लगाने वाले अफसर से लेना था। दरमियानी देर रात वह अफ सर की दुकान अपने उधारी के 300 रूपये लेने गया था। अफसर उसे रूपये देने से मना करते हुये गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो उसने मुर्गी काटने वाले बका से सिर में चोट कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।