जबलपुरमध्य प्रदेश

कुण्डम में सनकी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काटा : खुद खेत में लगा ली फांसी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2021 11 03 at 12.07.34 PM

जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के डोली ददरगवां में सनकी पति ने पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और खेत में जाकर खुद फांसी में झूल गया। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।

कुण्डम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि बुधवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे डोली ददरगवां निवासी मंगी बाई उम्र 45 वर्ष का पति पुन्नू सावरकर बरकड़े उम्र 50 वर्ष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। परिजनों के दिए बयानों के अनुसार दोनों में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था और सनकी पति अक्सर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की बात करता था।

कुल्हाड़ी से किए अनेक वार
थाना प्र्रभारी ने बताया कि देर रात भी दोनों का आपस में बहुत झगड़ा हुआ। जिसके बाद सनकी पति ने पास में ही रखी कुल्हाड़ी से पत्नी के चेहरे में वार पर वार किए। वारदात के दौरान पत्नी चीख भी नहीं पाई और पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

खेत में लगा ली फांसी
जानकारी अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चाताप के चलते पति पुन्नू सावरकर बरकड़े सीधे अपने खेत में गया और वहां गमछे से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया।

बेटी और बहू थीं घर पर
पुलिस ने बताया कि मृतिका की बेटी और पुत्र लोकेश बरकड़े की पत्नी घर पर ही सो रही थी। वारदात के बाद जैसे ही बेटी ने अपनी माँ की खून से लथपथ लाश देखी तो आवक रह गयी। रोने की आवाज सुन मोहल्ले के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो सन्न रह गये और मौके पर पुलिस को सूचित किया।

खेत में मिला झूलता शव
ग्रामीणों ने बताया कि वारदात के बाद सभी पुन्नू सावरकर बरकड़े को खोज रहे थे। लेकिन वह घटना स्थल से फ रार हो गया था। अलसुबह लोगों ने देखा कि उसका खेत में फंदे पर शव झूल रहा है। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।

पत्नी पर पहले भी किया है हमला
वारदात के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि पुन्नू सावरकर बरकड़े पेशे से किसान था और शुरु से ही सनकी था। यही कारण था कि उसकी पुत्र लोकेश से भी नहीं बनती थी। जिसके चलते ही उसका बेटा लोकेश कमाने-खाने के लिए गुजरात गया हुआ था।

एएसपी व डीएसपी पहुंची गांव

मर्डर और सुसाइड के इस दोहरी वारदात की खबर मिलते ही कुंडम टीआई मौके पर पहुंचे। सूचना पर जबलपुर से एएसपी संजय अग्रवाल और डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार भी एफ एसएल टीम के साथ पहुंची। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। दोनों शवों को कुंडम पीएम के लिए भिजवा दिया है। डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पुन्नू सनकी था। उसे कान से कम सुनाई पड़ता था। वह इसे लेकर अक्सर पत्नी से लड़ता था कि उसका इलाज नहीं करा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button