जबलपुरमध्य प्रदेश
कुख्यात बदमाश के पास मिले दो सुअरमार बम : अनेक आपराधिक रिकॉर्ड है दर्ज, देने जा रहा था वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत कुख्यात बदमाश के पास से पुलिस ने दो सुअरमार बम जब्त किए है। आरोपी के खिलाफ शहर के अनेेक थानों में करीब 12 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को उस वक्त दबोच लिया जब यह वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विनय साहनी पिता रामबली साहनी (केवट) 22 साल, पटैल नगर महाराजपुर का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बम लेकर जा रहे है। जिसे शोभापुर के पास दबिश देकर दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर दो सुअरमार बम मिले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सख्त पूछताछ कर रही है।