कुएं में मिले एक ही परिवार के 4 शव : दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में उतराते मिले…. मंजर देख कांप गई रूह
साल भर पहले परिवार की छोटी बहू ने भी किया था सुसाइड ,क्षेत्र में हड़कंप ,पुलिस जांच में जुटी

सागर यश भारतl सागर के देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है। इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। जिसने भी यह मंजर देखा उनकी रूह कांप गईl
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कुएं से निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। सभी शवों को निकाला जा चुका है।
जानकारी अनुसार महिलाओं की पहचान आरती लोधी (35), भारती लोधी (29), भागवती बाई (65) के रूप में हुई है। बच्ची का नाम रोमिका लोधी (6) है, जो भारती की बेटी थी। भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में मिला है। भागवती बाई भारती की मां थी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक साल भर पहले परिवार की छोटी बहू ने सुसाइड कर लिया था। पूरा मामला क्या है अब तो यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।