कुंडम में महिला की जघन्य हत्या: पति ने राड से हमला कर उतारा मौत के घाट

जबलपुर,यशभारत। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम सुनावल में देर रात नशे में धुत पति ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्वयं डायल-100 में सूचना दी। मौके पर पहुंची बघराजी चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लोहे की रॉड जब्त कर ली है। पंचनामा कारज़्वाई के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमाटज़्म के लिए भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। बघराजी पुलिस ने बताया, कि कीरत मेहरा पत्नी पुष्पलता मेहरा और 2 बच्चों के साथ सुनावल में रहता है। रात करीब 12 बजे कीरत का किसी बात को लेकर पुष्पलता से विवाद हो गया। कीरत ने झगड़ा करते हुए पुष्पलता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर पर घातक मार से पुष्पतला वहीं ढेर हो गई। कुछ देर छटपटाने के बाद उसकी सांसें थम गईं। पत्नी की हालत देख कीरत के होश उड़ गए उसने डायल-100 को खुद वारदात की सूचना दी। और उधर गहरी नींच सो रहे बच्चों को पता ही नहीं चला कि मम्मी-पापा के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। हत्या की सूचना मिलते ही टीआई कुंडम प्रताप सिंह मरकाम एवं चौकी प्रभारी आरती मंडलोई मौके पर पहुंच गए थे।
आरोपी ने बेटे को जगाया 7 साल का बेटा रोने लगा
बताया जाता है, कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी कीरत ने डायल 100 में कॉल करने के बाद बेटे को जगाया। मां को लहूलुहान देखकर 7 साल का बेटा रोने लगा। भाई के रोने की आवाज सुनकर बहन और पड़ोसी मौके पर आ गए। बताया जाता है, कि पुष्पलता का मायका पड़ोसी ग्राम कुनसरी का है। लोगों ने कुनसरी में पुष्पलता के भाइयों को वारदात की सूचना दे दी है।